ग्यारह बजे तक डाक्टर के न पहुंचाने कमीशन का दवा बाहर से लिखने का आरोप

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त दुर्व्यवस्था का वी डी ओ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों की मांग है की सोशल मीडिया पर वायरल वी डी ओ का संज्ञान लेकर अधिकारी अस्पताल के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों पर इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओ का बी डी ओ वायरल हो रहा है। वायरल वी डी ओ में आरोप लगाया जा रहा है की चिकित्सालय में ग्यारह बजे तक कोई चिकित्सक मौजूद नहीं है। डाक्टरों द्वारा जो दवा लिखी जाती है वह मात्र एक मेडिकल स्टोर पर मिलती है जिसमें डाक्टर का कमीशन बना हुआ है। वायरल वी डी ओ के बाद स्थानीय लोग उच्चाधिकारियों से मांग कर रहे हैं की अस्पताल की जांच कर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। और धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टरों की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
