पीडीडीयू नगर।“लफ़्ज़ों का कारवां” कवि सम्मेलन 18 जनवरी,रविवार को संगम पैलेस में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस साहित्यिक आयोजन में देश के विभिन्न शहरों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. तृषा श्री ने सरस्वती वंदना से की और बड़े आसान लफ्जों में उसे सरे आम लिखता हूँ,सुनाया किसी के हाथ पीले हो रहे हैं,हमारे नैन गीली हो रही हैं।उन्नति शर्माने सुनाया अधरों का तिल देखा जाएगा गा कर सबका दिल जीत लिया,कल्याण सिंह विशाल ने सुनाया खुश हो ना सुना कर सबके दिल पर राज किया,प्रतीक गुप्ताने सुनाया उसको लम्हे की देर होती हैं,मेरे रोने की देर होती हैं,वरुण आनन्द ने अपनी सशक्त कविताओं और भावपूर्ण प्रस्तुति से हरिवंश राय बच्चन को काव्यांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस आयोजन के आयोजक देवेश गुप्ता, सह-आयोजक वकार शेख तथा संयोजक रोहित पाण्डेय की रही। कार्यक्रम का सफल संयोजन इनवेंटेड वेडिंग प्लानर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्य, कविता और हरिवंश राय बच्चन के कृतित्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाना रहा, जिसमें आयोजक मंडल पूरी तरह सफल रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
