बारा ।एनटीपीसी अंता ने 16 जनवरी, 2026 को अपना 39वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अनिल बवेजा द्वारा एनटीपीसी ध्वजारोहण किया गया तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख ने अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवारजनों एवं संबंधित अभिकरणों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एनटीपीसी अंता विगत 39 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रहकर सतत विद्युत उत्पादन कर रहा है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी अंता ने सुरक्षा, पर्यावरण, सीएसआर एवं उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं तथा दो बार प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार सहित अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
अपने संबोधन में उन्होंने सुरक्षा को एनटीपीसी की मूल मान्यताओं का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी सभी गतिविधियों में सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाकर दुर्घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है, अतः यह सभी की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि वर्ष 2025 पूर्णतः दुर्घटनारहित एवं सुरक्षित रहा, जो एनटीपीसी एवं राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने अंता सोलर पावर परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि अंता ने निर्धारित लक्ष्य की तुलना में अधिक विद्युत उत्पादन किया है, जिसके लिए टीम अंता बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने समस्त कर्मचारियों, परिवारजनों, सहयोगी संस्थाओं, जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी उनके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने सभी के सुखी, समृद्ध एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
