विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किया बॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

अहरौरा, मिर्जापुर। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को इमलिया चट्टी में आयोजित दो दिवसीय विशाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया। प्रथम दिन के प्रतियोगिता में बघेड़ी अव्वल रहा। इमलिया चट्टी स्थित अंशिका नेत्र हाँस्पिटल के तत्वाधान में बुधवार आयोजित विशाल वालीबाल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे पूर्व उर्जा राज्यमंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान बभनी कुंअर आनंद सिंह रहें । कार्यक्रम आयोजक द्वारा आएं अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। उद्घाटन मैच बघेड़ी स्पोर्टिंग क्लब परसोधा बाजार व सूर्य साइबर कैफे क्लब बभनी के बीच खेला गया जिसको बघेड़ी ने 25- 9 व 25-23 से अपने नाम किया कुल 9 मैच खेले गए ।इस अवसर पर अध्यक्ष उमाशंकर सिंह अंशिका हॉस्पिटल ,उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद श्रीवास्तव वॉलीबॉल सचिव ,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार , मैनेजर राजेश सिंह व मनीष विश्वकर्मा, व्यवस्थापक अजय मौर्य व विकास मौर्य विकास मौर्य, डॉ सतेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कुलदीप सिंह पटेल,समर जीत सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ रिंकू सिंह, के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
