लखनऊ विश्वविद्यालय को मिला नया नेतृत्व, प्रो. जे.पी. सैनी ने कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में आज प्रोफेसर जे.पी. सैनी ने विधिवत रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह दायित्व पूर्व कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना से कुलपति कार्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम के दौरान ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया के दौरान पूर्व कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने प्रो. जे.पी. सैनी को कार्यभार से संबंधित दस्तावेज सौंपे और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. सैनी के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

NTPC

नवनियुक्त कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं अनुभवी प्रशासक हैं, जिन्हें उच्च शिक्षा, अकादमिक नीति, गुणवत्ता आश्वासन तथा संस्थागत विकास के क्षेत्र में व्यापक अनुभव प्राप्त है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय की गौरवशाली शैक्षणिक परंपरा को और अधिक सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने शिक्षा, शोध एवं नवाचार को विश्वविद्यालय की केंद्रीय धुरी बताते हुए छात्र-केंद्रित शिक्षा, रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों और अंतर्विषयक शोध को विशेष रूप से बढ़ावा देने की बात कही। प्रो. सैनी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटल शिक्षा के विस्तार, उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक साझेदारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने विश्वविद्यालय को अकादमिक उत्कृष्टता, सामाजिक उत्तरदायित्व और वैश्विक पहचान की दिशा में आगे ले जाने के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *