एक अक्टूबर तक मतदाता बनने की अर्हता पूर्ण करने वाले ही भर सकते हैं फार्म सिक्स

चन्दौली । उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर सम्प्रति चल रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06-01-2026 को कर दिया गया है। उक्त आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली कार्यालय समय पर जनपद के समस्त मतदान केन्द्रो, तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, चन्दौली तथा जनपद की वेबसाइट claandauli.nic.in पर निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
अतएव जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाई जायेगी। दावे/आपत्तियां दिनांक 06-01-2026 से दिनांक 06-02-2026 तक प्राप्त की जायेंगी तथा उनका निस्तारण दिनांक 27-02-2026 तक किये जाने हेतु आयोग द्वारा समय-सीमा निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथियां निर्धारित की गयी हैं, अतः दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2026, 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर 2026 को अर्ह हो रहे हैं, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (घोषणा पत्र अनुलग्नक IV के साथ) भरकर सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने/ मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रति स्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने / निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
