सुरक्षा शपथ के साथ एनटीपीसी टांडा का 26वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा में 26वाँ स्थापना दिवस सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिसर स्थित विश्वकर्मा पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक सेफ्टी पीप टॉक एवं सुरक्षा शपथ के माध्यम से सुरक्षित कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा, श्री जयदेव परिदा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसके उपरांत उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकारों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

NTPC

अपने संबोधन में कार्यकारी निदेशक  जयदेव परिदा ने 26वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सुरक्षा एनटीपीसी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दुर्घटना-मुक्त कार्यस्थल के लिए सभी को सजग एवं अनुशासित रहना आवश्यक है।

समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन)  हर्ष सेठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन)  राम नारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सतर्कता)  एस.सी. सिंह सहित सभी अपर महाप्रबंधकगण, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ के जवान, विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण एवं संविदाकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकारों ने सामूहिक रूप से केक काटकर स्थापना दिवस की खुशियाँ साझा कीं। इस अवसर पर आयोजित सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं में विजयी कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी ने सुरक्षित कार्य संस्कृति अपनाने का संकल्प लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *