विकसित भारत की संकल्पना स्वास्थ्य परिवार से ही संभव-डॉ कार्तिकेय शर्मा

स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार का आधार-पूनम मौर्या
वाराणसी। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से महिलाओं में स्तन कैंसर की समय पर पहचान और निवारक देखभाल के उद्देश्य से “नमो शक्ति रथ” का शुभारंभ बुधवार को मंडलायुक्त सभागार से किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री के “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” विज़न से प्रेरित है तथा महिला- केंद्रित निवारक स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व आईटीवी के फाउंडर डॉ कार्तिकेय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, डॉ ऐश्वर्या पंडित, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश प्रसाद एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आईटीवी के संस्थापक डॉ कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से वाराणसी में महिलाओं में स्तन कैंसर के स्क्रीनिंग का वीणा उठाया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से लैस नमो शक्ति रथ का संचालन एक ऐतिहासिक पहल है। विकसित भारत की संकल्पना स्वस्थ परिवार से ही संभव है एवं स्वास्थ्य परिवार बिना स्वस्थ महिला के संभव नहीं है। वर्तमान में लगभग 9 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर से होती है जिसमें से अत्यधिक मात्रा स्तन कैंसर के रोगियों की है। इसलिए 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आईटीवी फाउंडेशन के तरफ से वाराणसी के लिए 20 नमो शक्ति रथ (वैन) उपलब्ध कराई गई है जिनमें से 9 वैन ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 11 वैन शहरी क्षेत्रों में चलाई जाएंगे । ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाओं तक सीधी पहुँच बनाकर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से महिलाओं को पूर्व सूचना देकर जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है। नमो शक्ति रथ इसी दिशा में एक ठोस प्रयास है, जिससे महिलाओं को सम्मान, गरिमा और समान अवसर के साथ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम नमो शक्ति रथ पहल से न केवल कैंसर की समय पर पहचान संभव होगी, बल्कि महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। यह कार्यक्रम वाराणसी जनपद में महिला-केंद्रित निवारक स्वास्थ्य सेवा का एक नया अध्याय जोड़ेगा।
जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या ने कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार का आधार है। यदि घर की महिला अस्वस्थ है तो वह पूरा परिवार मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है। इसलिए किसी प्रकार के संकोच झिझक को दूर रखकर इस अभियान से सभी महिलाएं जुड़े एवं अपना स्क्रीनिंग अवश्य कराये।
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कहा कि आधी जनसंख्या महिलाओं की है, वर्तमान में जीवन जीने के ढंग में परिवर्तन हुआ है जिसके कारण कैंसर जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। नमो शक्ति रथ में स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए ऐसी तकनीक से लैस मशीन लगाई गई है जो बिना किसी दर्द या संपर्क के शरीर में होने वाले शुरुआती वैस्कुलर बदलावों की पहचान करने में सक्षम है। इसलिए आप सभी से अपील है कि अपने-अपने घरों की महिलाओं के साथ-साथ लोगों को अधिक मात्रा में लाकर इस बीमारी की जानकारी के लिए स्क्रीनिंग करायें।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस नमो शक्ति रथ के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नमो शक्ति रथ निर्धारित तिथियों में ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सभाओं में एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में जाएंगी जहां पर महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। अंत में पूजन कर राज्य सभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, आईटीवी फाउंडेशन की डॉ ऐश्वर्या पंडित द्वारा हरी झंडी दिखाते 20 नमो शक्ति रथ को रवाना किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
