राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) के स्टील लैडल संख्या 29 में 210 हीट्स की उल्लेखनीय लैडल जीवनकाल उपलब्धि हासिल कर 150 टन स्टील लैडल की लाइनिंग के जीवनकाल में नया मानक स्थापित किया है। यह उपलब्धि सितंबर 2020 में स्थापित 206 हीट्स के पूर्व रिकॉर्ड से अधिक है।

यह मील का पत्थर रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग (सेवाएँ) विभाग एवं एसएमएस-2 के कर्मचारियों की प्रभावी टीमवर्क, सतत प्रयासों और पूर्ण समर्पण को दर्शाता है। साथ ही, यह आरएसपी में लैडल रिफ्रैक्टरी प्रदर्शन, परिचालन अनुशासन तथा रखरखाव प्रक्रियाओं में निरंतर सुधार को भी रेखांकित करता है। उल्लेखनीय है कि स्टील लैडल प्रबंधन सेट की आपूर्ति मेसर्स आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया रिफ्रैक्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा की गई थी। उक्त लैडल की लाइनिंग 15 अक्टूबर 2025 को की गई थी और 11 जनवरी 2026 को प्रचालन से उतारे जाने से पहले इसने सफलतापूर्वक 210 हीट्स पूरे किए।
लैडल की बढ़ी हुई आयु अनुकूलित रिफ्रैक्टरी चयन, टैपिंग एवं टीमिंग के दौरान मानक परिचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन, प्रभावी स्लैग नियंत्रण पद्धतियाँ, बेहतर तापमान प्रबंधन, समयबद्ध रखरखाव हस्तक्षेप तथा परिचालन, रिफ्रैक्टरी और रखरखाव विभागों के बीच घनिष्ठ समन्वय के माध्यम से प्राप्त की गई। इतनी उच्च लैडल लाइफ की उपलब्धि से रिफ्रैक्टरी खपत में कमी, लैडल की उपलब्धता में वृद्धि, परिचालन डाउनटाइम में कमी और सुरक्षा में सुधार हुआ है, जिससे आरएसपी में इस्पात निर्माण कार्यों की विश्वसनीयता और लागत दक्षता में उल्लेखनीय योगदान मिला है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
