सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना में गत सोमवार को छ: दिवसीय अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जा रही है जिसमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का पहला मैच दूधीचुआ एवं अमलोरी के बीच खेला गया जिसमें दूधीचुआ टीम ने अमलोरी को हराया। वहीं दूसरे मैच में निगाही और ककरी टीम का आमना सामना हुआ जिसमें निगाही ने जीत दर्ज़ की। इसके साथ ही ब्लॉक-बी और खड़िया के बीच मुक़ाबले में ब्लॉक बी टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीना एवं अमलोरी के बीच मैच हुआ जिसमें बीना ने अमलोरी को हराकर जीत हासिल की एवं सीडबल्यूएस और खड़िया परियोजना के बीच मुक़ाबले में सीडबल्यूएस ने बाजी मारी। एनसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का फाइनल मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ((जयंत), दीपक सक्सेना, परियोजना विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय श्रमिक व अधिकारी संघ के पदाधिकारी, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य व बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व दर्शक गण उपस्थित रहे । गौरतलब है कि एनसीएल में प्रत्येक वर्ष क्रिकेट, लॉन टेनिस,बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है तथा उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होता है |


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
