सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक महिला सम्मान प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में एसजेपीयू और एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने की।


बैठक में कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों तथा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे 100 दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस दौरान बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई।नगर क्षेत्राधिकारी ने बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा की। साथ ही किशोर न्याय अधिनियम और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामलों में पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने, पॉक्सो मामलों में प्रारूप (क) व (ख) भरने, किशोर न्याय बोर्ड से जारी सम्मन की तामिला तथा बाल कल्याण पुलिस अधिकारी और विवेचकों को आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, अभियोजन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप सेंटर, वनवासी सेवा आश्रम म्योरपुर, एएचटीयू व एसजेपीयू थाना तथा सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
