सोनभद्र। स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत कराया जा रहा है, जिसमें प्राचीन और आधुनिक खेलों को शामिल किया गया है।हाइडिल मैदान में आयोजित हॉकी मुकाबले में विधायक एकादश और लकी 11 की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें विधायक एकादश ने 5-4 से जीत दर्ज की। इसके अलावा तियरा स्टेडियम और केकराही के बीच खेले गए फुटबॉल मैच में तियरा स्टेडियम की टीम 3-1 से विजयी रही। कार्यक्रम की शुरुआत में डीएवी एमवीएम सत्यज्योति और जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम से पहले स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को याद किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन के दौरान स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
