मानवीय संवेदना की मिसाल: निरीक्षण के दौरान बच्चों को दुलार, सफाईकर्मियों का लिया हालचाल*

*नगर विकास मंत्री ने श्रद्धालुओं से संवाद कर जानी व्यवस्थाएं*
*अच्छी व्यवस्था होने पर श्रद्धालुओं ने नगर विकास मंत्री को दिया धन्यवाद*
लखनऊ,/ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और आवागमन की सभी व्यवस्थाएं हर समय सुचारु बनी रहें।

भ्रमण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र में की गई व्यापक और बेहतर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए नगर विकास मंत्री का आभार जताया। मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया के आधार पर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। निरीक्षण के क्रम में मंत्री श्री शर्मा ने मेला क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियों से भी बातचीत की और उनके रहने, खाने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने सफाई कर्मियों के कुशल-क्षेम के बारे में पूछते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मी के एक छोटे बच्चे को दुलार कर मानवीय संवेदना का परिचय भी दिया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि मेला केवल आयोजन नहीं बल्कि आस्था और सेवा का संगम है, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ व्यवस्था संभालने वाले प्रत्येक कर्मी का सम्मान और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान नगर निगम,जल निगम,विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
