खेत में लिखा मिला धमकी भरा पत्र—“पत्नी-बेटा सब कर देंगे खत्म”

नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव की घटना, धमकी भरा पत्र पुलिस के हवाले
चंदौली / जिले के तहसील नौगढ़ में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब वे किसानों की मेहनत के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। नौगढ़ थाना क्षेत्र के हरियाबांध निवासी संतोष यादव पुत्र उमाकांत की खेत में रखे 20 बीघा फसल की पुआल को अज्ञात लोगों ने बीती रात आग के हवाले कर दिया, इतना ही नहीं वारदात के बाद खेत में ही एक धमकी भरी चिट्ठी छोड़ दी। चिट्ठी में साफ शब्दों में लिखा गया है …..
“पत्नी, बेटा और तुम… सबका नंबर आएगा।” इस सनसनीखेज घटना की जानकारी होने पर आस पास गांव व पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
नौगढ़ में अपराधियों का राज? आगजनी के बाद खेत में मिला धमकी भरा पत्र
बताया जा रहा है कि संतोष यादव की पुआल बोझ गांव में खेत के पास मवेशियों के खाने के लिए सुरक्षित रखी गई थी। सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही बस्ती के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक किसान के महीनों की मेहनत जलकर राख हो चुकी थी। आग बुझने के बाद खेत की जांच के दौरान पास में ही यह धमकी भरा पत्र पड़ा मिला, जिससे कयास लगाया जा रहा है है कि यह घटना आकस्मिक नहीं बल्कि पूर्व नियोजित किसी की साजिश है। धमकी पत्र की भाषा बेहद डराने वाली है। इसमें परिवार बच्चों को जान से मारने की चेतावनी दी गई है।

हरियाबांध पुलिस चौकी में पीड़ित ने दिया तहरीर, धमकी भरा पत्र पुलिस के हवाले
इस घटना से भयभीत संतोष यादव ने तत्काल पुलिस चौकी हरियाबांध पहुंचकर लिखित तहरीर दी और धमकी भरे पत्र को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आगजनी और धमकी—दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच -पड़ताल शुरू कर दी गई है।
किसान परिवार दहशत में, प्रशासन पर उठे सवाल
पशुओं का चारा को जलाने और धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से संतोष यादव और उनका पूरा परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। परिजनों का कहना है कि धमकी में पत्नी और बेटे का नाम लिए जाने से मानसिक दबाव और बढ़ गया है। गांव के लोगों में भी गुस्सा है कि यदि किसानों की फसल जलाकर इस तरह खुलेआम धमकियां दी जाएंगी, तो यह कानून- व्यवस्था की बड़ी नाकामी है और अपराधियों को संरक्षण मिलने का संकेत देता है।

बंद है रात्रि गश्त , चल रही है कागजी खानापूर्ति
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या संवेदनशील नौगढ़ थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त और निगरानी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है? आगजनी और धमकी को हल्के में लेने पर यह घटना किसी बड़े अपराध की चेतावनी भी साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले का तत्काल खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित किसान परिवार को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
