विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्वाचक नामावली में कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए जबकि कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न हो जाए।

NTPC

चन्दौली। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण से जुड़े अधिकारियों का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आईटीआई रेवसा सभागार में आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करने, पूरी पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता के साथ कार्य करने तथा सभी बीएलओ के साथ समन्वय बनाते हुए फार्म के अपलोडिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), सहायक एवं अतिरिक्त सहायक ईआरओ शामिल हुए। अभियान के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अप्रमाणित प्रविष्टियों पर नोटिस जारी करने, पात्रता परीक्षण और अंतिम निर्वाचक सूची तैयार करने की जिम्मेदारी तय की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। 

प्रशिक्षण में फॉर्म 6, 7 और 8 के प्रयोग, दस्तावेज सत्यापन तथा अपील प्रक्रिया की जानकारी दी गई। अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप सभी विन्दुओं पर बारीकी से प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने फील्ड स्तर पर आपसी समन्वय से कार्य करने, शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्रामों में सत्यापन पूरा होने पर, प्रत्येक बीएलओ और प्रत्येक ईआरओ इस बात का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि उपर्युक्त सभी मदों से संबंधित विवरण शत-प्रतिशत एकत्र कर लिए गए हैं और कोई भी विवरण छूटा नहीं है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *