डाला, सोनभद्र। चोपन विकासखंड अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के गुरमुरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में विद्यालय प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार आवेदन फार्म विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, जनपद की एनआईसी वेबसाइट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, श्रम विभाग कार्यालय एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके बाद 22 फरवरी 2026 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही जनपदों में एक साथ कराई जाएगी।यह विद्यालय विशेष रूप से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों तथा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से संचालित है। विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास, भोजन, पाठ्यपुस्तकें एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
