कड़कती ठंड में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की मानवीय पहल

अनपरा (सोनभद्र)। कड़कती ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा एक सराहनीय मानवीय पहल की गई। मंडल की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती इंदु सिंह के दिशा-निर्देशन में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के तत्वावधान में सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत रणहोर के खरवारी बस्ती में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।दिशिता महिला मंडल रेनुसागर सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सतत् प्रयत्नशील रहा है। इसी श्रृंखला में ठंड से राहत दिलाने के लिये आयोजित कम्बल वितरण के कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे 101 जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी।

NTPC

इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याओं रीना जैन एवं निशा पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही संगठन का मूल उद्देश्य है और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे। ग्रामीणों ने दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के इस मानवीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेनका अरोड़ा ,विभा सिंह,सविता चौबे, करबी दास मिश्रा , किरण श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिशिता महिला मंडल, रेनुसागर की सचिव तूलिका श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *