सुप्रीम कोर्ट का आदेश फाइलों में, लोग सड़कों पर असुरक्षित

चंदौली । तहसील नौगढ़ में हालात अब चेतावनी की सीमा पार कर चुके हैं। गांव की गलियों और सड़कों पर पागल कुत्ते खुले आम दौड़ रहे हैं, लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं और जिम्मेदार व्यवस्था खामोश है। इलाके के अलग-अलग गांवों में कुत्तों के हमलों में 10 छात्र-छात्राओं समेत अब तक कुल 20 लोग जख्मी हो गए।
दौड़ रहा है पागल कुत्ता
बताया जा रहा है कि सुबह के समय कस्बा नौगढ़ बाजार से शुरू हुआ कुत्तों का आतंक कुछ ही घंटों में गांवों तक फैल गया। ट्यूशन के लिए जाते बच्चे, घर के बाहर खेलते मासूम और राह चलते ग्रामीण अचानक कुत्तों के हमलों का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुत्ता लगातार दौड़ता रहा और जिसने भी सामने आने की कोशिश की, उसे काटकर घायल कर दिया। कुत्तों ने एक नहीं, कई गांव के मासूमों पर सीधा हमला किया है। थाना चकरघटृटा और नौगढ़ के हरियाबांध, बजरडीहा, बाघी, चिकनी, अमृतपुर, देउरी कला, अमदहां, पिपराही, ठटवां, चकरघट्टा और तेंदुआ गांवों में एक के बाद एक हमले हुए। घायलों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र तीन से तेरह वर्ष के बीच है। इसने ग्रामीण इलाकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

CHC पर अफरा-तफरी, इलाज के लिए लगी कतारें
कुत्तों के हमले के बाद घायल मासूम बच्चों को लेकर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचे। एक साथ बड़ी संख्या में पीड़ितों के पहुंचने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सक अजीत सिंह ने घायलों को एंटी-रेबीज और टीटी के डोज लगाए। बताया कि कुत्ते-बिल्ली काटने के मामले आ रहे हैं, सभी को आगे के डोज समय पर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों का सब्र टूटा, लाठी लेकर खुद संभाली सुरक्षा
लगातार हमलों और तहसील प्रशासन की निष्क्रियता से ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। बच्चों की जान को खतरे में देखकर कई गांवों में लोग लाठी-डंडा लेकर कुत्तों की तलाश में निकल पड़े। सुप्रीम कोर्ट और शासन स्तर पर स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं। इसके बावजूद नौगढ़ में हालात बेकाबू होना इस बात का सबूत है कि आदेश कागजों से आगे नहीं बढ़े। सवाल साफ है—जब लोग घायल हो रहे हैं, तब सिस्टम क्यों सोया हुआ है?

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
