राउरकेला। मानव संसाधन पहल ‘प्रगति रॉ साथी’ के अंतर्गत, सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए एक संयंत्र भ्रमण का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें संयंत्र की कार्य स्थितियों और कार्य पद्धतियों के बारे में जागरूक किया जा सके और वे प्रगति में प्रभावी भागीदार बन सकें।

7 जनवरी 2026 को स्टील मेल्टिंग शॉप-2, कैल्सीनिंग प्लांट-2 और अग्नि-शमन सेवा विभाग के 20 कर्मचारियों के जीवनसाथियों को रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस-5, स्टील मेल्टिंग शॉप-2, नए प्लेट मिल, हॉट स्ट्रिप मिल-2 और अग्नि-शमन सेवा विभाग का दौरा कराया गया। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सचिवालय के समाधान सम्मलेन कक्ष में आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-आरएम एवं टी), देबासिस पटनायक ने की।
अभिविन्यास कार्यक्रम में मेहमानों को संयंत्र का संक्षिप्त विवरण और सुरक्षा पर एक वीडियो दिखाया गया। बातचीत के दौरान अधिकारियों ने आगंतुकों से आग्रह किया कि वे अपना निरंतर सहयोग जारी रखें और अपने सहयोगियों को सुरक्षा नियमों और मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। अतिथियों को कच्चे माल की आपूर्ति से लेकर तैयार उत्पादों तक इस्पात निर्माण की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरे का समन्वय वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), सुश्री संगीता सिंदूर और एमानव संसाधन (आरएम एवं टी) टीम ने संबंधित विभागों के सहयोग से किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
