बिल बकाया तो अंधेरा तय, प्रधान जी नरमी बरतने का JE से कर रहे है़ं अनुरोध

नौगढ़ में बिजली विभाग का छापा, 30 घरों की सप्लाई कटी 

NTPC

चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में चला अभियान ,नोटिस रहा बेअसर, कार्रवाई से गांव में बढ़ गई हलचल

 नौगढ़ , चंदौली। तहसील नौगढ़ में बिजली बिल जमा न करने वालों पर बिजली विभाग ने बजरडीहा गांव में बिना कोई ढील दिए सीधी कार्रवाई कर दी। लंबे समय से बकाया दबाए बैठे 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन एक-एक कर काट दिए गए। अचानक चली इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिन घरों में चूल्हा-चौका चल रहा था, वहां एकाएक अंधेरा छा गया और लोग विभागीय टीम के पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए।

 कनेक्शन कटते ही खुल गए पर्स, 60 हजार की मौके पर ही हुई वसूली 

जेई रवि राजेश कुमार भारती के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बकायेदारों की सूची के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। बिजली कटते ही कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल जमा किया, जिससे विभाग ने करीब 60 हजार रुपये की वसूली कर ली। वहीं, राहत की आस में ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) कैंप पर भीड़ जुट गई और 20 लोगों ने तुरंत पंजीकरण कराया। इस दौरान मीटरों की जांच कर खपत और बकाया का पूरा हिसाब भी सामने रख दिया गया।

 अंतिम चेतावनी, अब माफी नहीं, अगली बारी दूसरे गांवों की 

30 घरों की बत्ती गुल होने के बाद ग्रामीणों ने विभाग से नरमी की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने साफ कह दिया कि अब बकायेदारी पर कोई समझौता नहीं होगा। विभाग ने दो टूक चेतावनी दी कि जो उपभोक्ता समय पर बिल नहीं चुकाएंगे, उनके खिलाफ यही कार्रवाई दोहराई जाएगी। जल्द ही अन्य गांवों में भी अभियान तेज किया जाएगा मतलब साफ है, बिल नहीं तो बिजली नहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *