नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एवं जौनपुर के प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक पुलिस लाइन सभागार में संपन्न, ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

लखनऊ,जौनपुर / नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक की। बैठक का उद्देश्य जनपद में संचालित विकासपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की नियमित समीक्षा करें, समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराएं तथा पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए मंत्री श्री शर्मा ने विशेष रूप से रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खुले में कोई भी व्यक्ति न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर निरंतर अभियान चलाया जाए। उन्होंने सभी निकायों में पर्याप्त आलाव जलाने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और शासन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव गुणवत्ता पूर्ण हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर कार्यों की वास्तविक स्थिति देखें और जनता से सीधे संवाद स्थापित करें। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद के विकास को नई गति देंगे और शासन की योजनाओं को सफल बनाएंगे। बैठक के दौरान राज्य सभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी,खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव,विधायक शाहगंज रमेश सिंह,सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ एवं अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
