40 प्रतिशत नियोजको ने कराया प्रधान मंत्री विकसित भारत  रोजगार योजना में पंजीकरण

   वाराणसी । शुक्रवार  को  नीरज श्रीवास्तव ,क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त – प्रथम वाराणसी के  अध्यक्षता में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी  के अंतर्गत आने वाले जिले वाराणसी, मिर्ज़ापुर, जौनपुर, भदोही, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, चन्दौली  , सोनभद्र एवं  अम्बेडकर नगर के प्रमुख प्रतिष्ठानों (बड़े हॉस्पिटल, कारखाना, होटल, मॉल और शैक्षिक संस्थाओं ) के लगभग 100 नियोक्ताओं एवं उनके प्रतिनिधियो के साथ में  प्रधान मंत्री विकसित  भारत  रोजगार योजना की समीक्षा बैठक हुई I समीक्षा बैठक के दौरान उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हेरीटेज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, पारले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड,  जलन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड गैलेक्सी लाइफ केयर सीरियस प्राइवेट लिमिटेड  एवं इनके अलावा कई छोटी/बड़ी प्रतिष्ठान द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधान मंत्री विकसित  भारत  रोजगार योजना में पंजीकरण करा लिया गया है I 

NTPC

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय, वाराणसी  मारुती नंदन त्रिपाठी ने प्रधान मंत्री विकसित  भारत  रोजगार योजना  के विषय में विस्तृत जानकारी दी I उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को अधिक से अधिक नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि श्रमिकों को ई.पी.एफ. एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके I नए रोजगार सृजन एवं कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा को प्रोत्साहन  देने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री विकसित  भारत  रोजगार योजना की शुरुआत की गयी हैI इस योजना में पंजीकरण अवधि1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027  हैI विनिर्माण क्षेत्र के प्रतिष्ठानों हेतु इस मामले में पंजीकरण अवधि तीसरे एवं चौथे वर्ष तक लागू होगा I  

 आयुक्त महोदय ने यह भी  सूचित किया कि क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अंतगर्त अवतक कुल 1939 प्रतिष्ठानों द्वारा PMVBRY पंजीकरण करा लिया गया है तथा इस योजना के तहत पहली बार रोजगार पाने वाले अवतक कुल 12,359 कर्मचारियों एवं पुनः रोजगार पानेवाले अवतक कुल 31,461 कर्मचारियों का पंजीकरण हो चुका हैI   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *