सोनभद्र। जनपद के कोन विकास खंड में शुक्रवार को विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग श्री रविन्द्र जायसवाल ने सदर विधायक भूपेश चौबे की विशिष्ट उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री ने खेल मैदान का भ्रमण किया और खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने वॉलीबॉल खिलाड़ियों के साथ स्वयं गेंद फेंककर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत कराई। खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले रही बालिका खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उनके आत्मविश्वास की सराहना की।प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय बदल चुका है। पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे-लिखोगे तो नवाब बनोगे, खेलोगे-कूदोगे तो खराब हो जाओगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस सोच को बदला गया है। आज पढ़ाई के साथ खेल भी उज्ज्वल भविष्य का रास्ता है। प्रदेश सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति दे रही है।सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि विधायक खेल महाकुंभ ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। सदर विधानसभा के सभी ब्लॉकों में इस आयोजन से खिलाड़ियों को नई पहचान मिलेगी।इस अवसर पर दुद्धी विधायक स्वर्गीय विजय सिंह गोंड के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कोच और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी ग्रामीण मौजूद रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
