चन्दौली रंग महोत्सव का लोक गायन से हुआ समापन, कवियों का हुआ सम्मान 

 चन्दौली । जनपद मे चल रहे चन्दौली रंग महोत्सव के अन्तिम दिन लोक गीत  व संगीत के नाम रहा. और कार्यक्रम स्थल बना जनपद चन्दौली का बेदव्यास मन्दिर परिसर. जहां कार्यक्रम का उद्दघाटन करते हुए उद्घघाटन कर्ता दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव उर्फ बब्बू प्रधान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मन्दिर के महन्त शशि प्रकाश तिवारी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर बिरहा का शुरुआत की। उसके पहले दिनेश शर्मा ने कहा कि यह महोत्सव कला के प्रत्येक बिधा को अपने अन्दर समेट कर दर्शको को  स्वस्थ मनोरंजन देना चाहता है! जो विधा विलुप्त हो रही है उसका प्रचार प्रसार करके उसे नए कलाकारों को उसकी जानकारी दी जा सके. मुख्य अतिथि अजीत यादव ने कहा कि चन्दौली रंग महोत्सव  के अन्दर इस तरह का सराहनीय सोच रखने वाले आयोजक मण्डल बधाई के पात्र हैं  विरहा की आत्मा होती है कहानी और कहानी से बनता है विरहा!

NTPC

मां सरस्वती के पूजन के बाद मन्दिर के महन्त शशि प्रकाश जी ने  कवि हरि प्रसाद विह्वल व कवि श्री राम यादव को अस्मिता गौरव सम्मान के तहत एक शाल व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम समापन पर  संस्था के अध्यक्ष डा०राजकुमार गुप्ता ने कहा कि मै जनपद के दर्शको का अपने स्पान्सर साथियों का व कार्यरत सहयोगियों का धन्यवाद करता हू। जिनकी वजह से इस वर्ष यह कार्यक्रम सम्पन्न हो सका।  कार्यक्रम संयोजक व संस्था महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मौसम का भी इस कार्यक्रम मे बहुत सहयोग रहा और  मीडियाकर्मी तथा आगन्तुक अव्यवसायिक टीमों ने पूरा समर्थन चन्दौली रंग महोत्सव को दिया इसके लिये हम सभी का आभार व्यक्त करते है । सचिव प्रमोदअग्रहरि ने बताया कि आज हमारा जनपद एक रंगशाला के लिये तरस रहा है लगभग तीस वर्ष हो गया जनपद का सृजन हुए पर धरातल पर हम वैसे ही जैसे तीस वरस पहले थे। दूसरे के भरोसे ये चन्दौली रंग महोत्सव नए और उभरते कलाकारों के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है मौके पर निक्की गुप्ता, ओ०पी०चौबे डबलू,राजू पासवान,गुड्डू विश्वकर्मा आलोक नेता,संजय नेता, अजय यादव, सागर पटेल,जगदीश चौहान उर्फ खलीफा आदि थे।बिरहा गायकी का संचालन प्रसिद्ध विरहा गायक यशंवत यादव ने किया। जिन्होने संचालन के साथ साथ गायकी मे भी भरपूर साथ दिया विरहा गायकों मे प्रमुख रुप से बीर रस को परिभाषित किया राजु यादव, सोनू यादव, ने और सौन्दर्य  रुप को महिला गायिका रीना राय ने अपनी गायकी से कार्यक्रम को ऊंचाई तक  पहुचाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *