बारा। एक जनवरी से सात जनवरी, 2026 की अवधि में बालिका सशक्तिकरण अभियान–2025 के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन अनुवर्ती कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन 7 जनवरी, 2026 को किया गया। समापन समारोह का आयोजन परियोजना प्रमुख अनिल बवेज़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस एक सप्ताह चलने वाली कार्यशाला में दस राजकीय विद्यालयों की कुल 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यशाला के दौरान छात्राओं को अंग्रेज़ी एवं गणित विषयों के साथ-साथ अनुशासन, योग, पर्यावरण जागरूकता, खेलकूद, शिल्पकला, नाटक, आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट, नृत्य तथा पोषण संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बवेज़ा ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बालिकाओं के अभिभावकों को भी जागरूक करते हुए कहा कि वे बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे परिवार, समाज एवं देश के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित सत्यवान गुप्ता, अंकेक्षण, व्यावसायिक उत्कृष्टता मॉडल ने अपने संबोधन में एनटीपीसी द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान की सराहना करते हुए इसे नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत एक सशक्त एवं अनुकरणीय पहल बताया।
समापन समारोह के दौरान बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य, नाटक एवं सामूहिक नृत्य दर्शकों की स्मृति में लंबे समय तक अंकित रहेंगे।
इस अवसर पर व्यावसायिक उत्कृष्टता मॉडल क्वालिटी चैम्पियन एस. शिवागुरू,अंकेक्षक नलिन किशोर,राकेश राठी, शुभेन्द्र नारायण, गिरीश कुमार स्वर्णकार के साथ-साथ अपर महाप्रबंधक संदीप कुमार चंदेल एवं अपर महाप्रबंधक अनिवार्ण खनरा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रेरणा महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोषी देशमुख एवं महिला मंडल की सदस्यगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
