धनबाद।बीसीसीएल के तत्वाधान में सीएमपीडीआई, क्षेत्रीय संस्थान-2, धनबाद द्वारा आयोजित सीएमपीडीआई अंतर-क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ आज अन्नपूर्णा हॉल, कोयला नगर में गरिमामय समारोह के साथ किया गया।

उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने किया। अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक, उमा शंकर सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित विभिन्न एसोसिएशन एवं यूनियन के प्रतिनिधि तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कोल-इंडिया ध्वज फहराने तथा कोल-इंडिया गीत के सामूहिक गायन के साथ की गई।
अपने संबोधन में रमैया ने प्रतिभागियों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, जो अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना को सशक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल न केवल रणनीतिक सोच को विकसित करते हैं, बल्कि कार्यक्षेत्र में निर्णय क्षमता और धैर्य जैसे गुणों को भी निखारते हैं।
क्षेत्रीय निदेशक, उमा शंकर सिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संगठन में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में सीएमपीडीआई के आसनसोल, धनबाद, रांची, नागपुर, बिलासपुर एवं भुवनेश्वर क्षेत्रीय संस्थानों के साथ-साथ मुख्यालय, रांची की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता 05 से 07 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
