निर्माणाधीन तहसील ओबरा का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने ओबरा में विद्युत उपकेंद्र के पास निर्माणाधीन तहसील भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, मीटिंग हॉल, अधिकारियों के कक्ष सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया,जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील परिसर में रंगाई-पुताई व फिनिशिंग कार्य जल्द पूरा कराने को कहा, जिससे नए भवन से तहसील का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *