लिखनियां दरी में सड़क पर रस्सी बांधकर पार्किंग शुल्क के जबरन वसूली का वीडीओ वायरल 

वाराणसी शक्ति नगर के पुराने मार्ग पर लिखनिया दरी से एक किलोमीटर पहले पार्किंग शुल्क के नाम पर की जा रही है वसूली 

NTPC

अहरौरा, मिर्जापुर,। लिखनियां दरी आजकल पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही वसूली को लेकर चर्चा में है।

एक जनवरी को लिखनिया दरी प्राकृतिक पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों से एक किलोमीटर पहले ही वाराणसी शक्ति नगर के पुराने मार्ग पर रोड पर रस्सी लगाकर डंडे के बल से जबरन वसुली करने का वी डी ओ आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं की अगर लिखनिया दरी पर पार्किंग शुल्क का ठेका दिया गया है तो यह वसूली पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करने वालो से होनी चाहिए बीच रोड पर वसूली किसके आदेश पर हो रही है।

इसके साथ ही लिखनिया दरी में मुख्य गेट से प्रवेश करने पर साफ सफाई के नाम पर प्रवेश शुल्क अलग से लिया जाता है लेकिन कोई सफाई नहीं होती चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। और पार्किंग शुल्क के नाम पर बीच रोड में जबरन वसुली तो किया जाता हैं लेकिन लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर खड़ा करते हैं जिससे रोड पर जाम लग जाता हैं और आवागमन प्रभावित होता है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया की लिखनिया दरी में बन विभाग द्वारा पार्किंग शुल्क की वसूली का टेंडर हुआ है उसी के तहत यह वसूली की जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *