पीडीडीयू/चंदौली। अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा आयोजित चंदौली रंग महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता पदयात्रा से दिन शनिवार को शास्त्री पार्क से सुभाष पार्क तक निकाल कर किया गय। इस पदयात्रा को हरी झंडी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर ने किया, इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए टीमों का स्वागत करते हुए उन्हें आगामी कार्यक्रम को लेकर के बधाई और शुभकामनाएं दी। ऐसे कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए उन्होंने संस्था का हौसला हफजाई किया।इस दौरान संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया यह कार्यक्रम 3 जनवरी से 6 जनवरी तक चलेगा।वही इस दौरान फैयाज अंसारी,राकेश अग्रवाल,प्रमोद अग्रहरी,घनश्याम विश्वकर्मा,बृजेश गुप्ता, निक्की गुप्ता सहित मणिपुर की सभी कलाकार उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गुप्ता और संचालन कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
