नागरिक सुरक्षा वार्डेन तथा स्वयंसेवकों के तृतीय सत्र का सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ 

नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन एवं जनता के बीच की कड़ी होते हैं – पुलिस अधीक्षक

चंदौली। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा के वार्डन एवं स्वयंसेवकों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के तृतीय सत्र 30 दिसम्बर 2025 को शुभारंभ किया गया l प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिन 90 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया l तृतीय सत्र के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली आदित्य लांघे द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित नागरिक सुरक्षा के वार्डन एवं स्वयंसेवक का मार्गदर्शन किया गया। आपके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर इस समाज के लिए स्वयं अपने लिए और इस जनमानस के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे l जिस भी विषय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है सभी प्रशिक्षण को आप द्वारा पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे l क्योंकि आने वाले समय में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आपका सहयोग लिया जाएगा l प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सी.पी.आरके बारे में प्रशिक्षण सभी को जरूर प्राप्त करें l क्योंकि आम जनमानस को सी.पी.आर. के बारे में प्रशिक्षित होना चाहिए l सी.पी.आर .आपके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर आप जनमानस को भी सीपीआर के बारे में प्रशिक्षित करेंगे l विभिन्न त्योहार एवं पर्वों पर नागरिक सुरक्षा की अहम भूमिका होती है l 

नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा भीड़ नियंत्रण में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग प्राप्त होता है l तथा नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एवं जनता के बीच की कड़ी होते हैं l कम्युनिकेशन सिस्टम के बारे में भी आप सभी को जानकारी होनी चाहिए l सहस्त्र बलों का साथ देना एवं समाज सुधारने के बारे में सहयोग दिए जाने में आपकी हम भूमिका होगी l युद्ध, भूकंप एवं दंगों आदि में आप सभी प्रशिक्षित वॉलिंटियर की उपयोगिता ज्यादा महत्वपूर्ण होती है l विगत दिनों आप द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के समय जो हवाई हमले से बचाव एवं ब्लैकआउट की मार्क ड्रिल आयोजित की गई l मार्क ड्रिल में आपकी सहभागिता एवं प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा l  क्षेत्राधिकारी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा अपने संबोधन में यह कहा गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह आयोजित प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है विकट संकट कभी भी आ सकती है इसलिए सभी नागरिकों को संकट एवं आपदा से बचाव का प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक है l प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप आम जनमानस को प्रशिक्षण के माध्यम से भी प्रशिक्षित करेंगे l योगेश कुमार श्रीवास्तव सहायक उप नियंत्रक (वरिष्ठ वेतनमान), नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली द्वारा अपने संबोधन में नागरिक सुरक्षा के उपाय एवं आवश्यकता तथा संगठन के संबंध तथा कार्यों तथा प्रशिक्षण के आयोजन के संबंध में विस्तृत रूप से बताया l  भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण के संबंध में सभी को अवगत कराया l नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित  तृतीय सत्र दिनांक 30 दिसंबर से 06 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा l सत्र के शुभारंभ के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वार्डन एवं स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण किट भी दिया गया l नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,जनपद चंदौली के तरफ से पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली को मोमेंटो एवं बुके देकर स्वागत किया गया l प्रशिक्षण में 90 नागरिक सुरक्षा के वार्डन एवं स्वयंसेवक प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार श्रीवास्तव सहायक उप नियंत्रक वरिष्ठ वेतनमान नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली द्वारा किया गया शुभारंभ के पश्चात प्रशिक्षण का आरंभ सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,जनपद चंदौली द्वारा किए जाने के  तत्पश्चात जिला आपदा विशेषज्ञ, प्रीति शिखा श्रीवास्तव द्वारा आपदा में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की भूमिका ,आपदाओं और न्यूनीकरण का मूलभूत ज्ञान, तथा बचाव के समान सिद्धांत विषयक पर विस्तृत  जानकारी दी l तृतीय सत्र के प्रशिक्षण में चीफ वार्डन, राजीव गुप्ता द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि तथा उपस्थित नागरिक सुरक्षा के वार्डन एवं स्वयंसेवकों का स्वागत किया।  नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार,मास्टर ट्रेनर प्रवीण, पोस्ट वार्डन एवं आशीष कुमार सेक्टर वार्डन द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कराने में सहयोग प्रदान किया गया l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *