कार्यदाई संस्था की लापरवाही पर जिलाधिकारी नाराज, शिथिलता पर कठोर कार्यवाही के निर्देश
चन्दौली । जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में रू 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता उत्तम रहें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से इस बात की पुष्टि करने के लिए कहा है कि निर्माण कार्य निर्धारित नियमों, मानकों का पालन करते हुए गुणवत्ता के अनुरूप ही किए जाएं। मॉडल स्कूल पचकेडिया गढवा, नौगढ़ ,काशीराज संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चकिया के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिया। बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ में हाई मास्क लाईट लगाने, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग द्वारा ऊपरगामी सेतु निर्माण कार्य में तेजी लाएं और पूर्ण करें। जनपद में नहरों पर क्षतिग्रस्त पुल पुलियों के काम को मानक के अनुसार पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी परियोजना में शिथिलता, मानक विहीन कार्य या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है, उन्हें निश्चित समयावधि में हर हाल में पूरा कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यदायी संस्थाएं गंभीरता से काम करें और निर्माण में देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। जनपद में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर निर्माण कार्य को पूर्ण करके हैंड ओवर करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन कार्यों को पूरा कराने में बजट की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव तुरंत शासन को भेजे जाएं ताकि कार्य में कोई बाधा न आए और परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें संबंधित विभाग को शीघ्र हैंडओवर कर दिया जाए।
बैठक के दौरान धानापुर मे बन रहे खेल मैदान तथा सहायक संभागीय परिवहन कार्यायल के निर्माण कार्य में कम प्रगति पर कार्यदाई संस्था को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया अगले दिन कार्यस्थल पर स्वयं उपस्थित रह कर स्थिति को देखते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जनपद की बड़ी परियोजनाओं का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहे राजकीय पालिटेक्निक चकिया के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,एक्सियन चंद्रप्रभा,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
