वाराणसी, चन्दौली । सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान बचाने वाले नेक नागरिक को प्रोत्साहित करने के लिए राह-वीर योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसके तहत, दुर्घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल या ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है। योजना का मुख्य उद्देष्य गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद का पहला घंटा) में चिकित्सीय सहायता प्रदान करके जान बचाना है। इस योजना के तहत मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या अस्पताल में पूछताछ के लिए परेशान नहीं किया जा सकता, और वे गवाही देने के लिए बाध्य नहीं हैं।
मण्डलीय सड़क सुरक्षा की बैठक में मण्डलायुक्त वाराणसी द्वारा जनपद चन्दौली के 6 लोगों को सम्मानित कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इन लोगों ने जनपद के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। इन व्यक्तियों में श्रीमती सोनी देवी निवासी-खानजहांनचक, चन्दौली द्वारा पचफेड़वा के पास एक युवक को मार्षल (जीप) ने धक्का मार दिया जिससे युवक को गम्भीर चोट आयी। श्रीमती सोनी द्वारा तुरन्त ही एम्बुलेंस को कॉल किया गया एवं गोल्डेन ऑवर के अन्दर घायल युवक को अस्पताल पहूंचाने का कार्य किया जिससे युवक की जान बच सकी। राजकुमार पटेल निवासी-वार्ड नं0 4, नेहरूनगर, चन्दौली द्वारा कुण्डाखुर्द से आ रही एक महिला करवत रोड पर गम्भीर रूप से घायल पड़ी थी, जिसकी कोई मदद नहीं कर रहा था। राजकुमार पटेल द्वारा समय से अस्पताल पहुचाने का नेक कार्य किया गया। हिमांशु विश्वकर्मा निवासी जखनियां गाजीपुर द्वारा चन्दौली पुलिस के पास पिकप ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे बाईक सवार और दो लड़के गम्भीर रूप से घायल हो गए उन्हें हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। संतोश कुमार निवासी-वार्ड नं0 14, लोहियानगर, चन्दौली द्वारा बबुरी के पास कार्य कर रहे युवक को गम्भीर रूप से चोट लग जाने पर उन्हें ससमय एम्बुलेंस को फोन कर अस्पताल पहूंचाने का नेक कार्य किया गया। धनश्याम प्रसाद निवासी-वार्ड नं0 3, नेहरूनगर, चन्दौली द्वारा चकिया में बाइक का पिकअप से एक्सीडेंट में बाइक सवार को गम्भीर चोट आयी, जिसकी मदद कोई राहगीर नहीं कर रहा था धनश्याम द्वारा नजर पड़ने पर तुरन्त अस्पताल पहूंचाया गया। राजकुमार यादव निवासी-उतड़ी समुदपुर, चन्दौली द्वारा काम से घर वापसी के समय मजिदहा पुल के पास दो बाइक आपस में भीड़ गयी जिसमें दोनों बाईक सवार को गम्भीर चाटें आयी, उन्हें दोनों बाईक सवार राजकुमार यादव द्वारा तुरन्त उपचार हेतु अस्पताल पहूंचाया गया।
इन सभी नेक व्यक्तियों का नाम मुख्यालय को प्रेषित किया गया है। समिति द्वारा चयनित किये जाने के उपरान्त उन्हें ’’राह-वीर’’ योजना के अन्तर्गत रू0 25,000/- की राशि सेे पुरस्कृत किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
