मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया

नई दिल्ली । एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम मेजा ऊर्जा निगम  प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल) ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए ₹0.55 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। यह निर्णय 29 दिसंबर 2025 को निदेशक मंडल द्वारा परिपत्र के माध्यम से अनुमोदित किया गया। कुल अंतरिम लाभांश भुगतान ₹200.90 करोड़ है, जो उक्त अवधि के लाभ से किया जाएगा।

लाभांश घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, एमयूएनपीएल के मुख्य वित्त अधिकारी अमित रौतेला ने कहा, “अंतरिम लाभांश की समय पर घोषणा और भुगतान एमयूएनपीएल की मजबूत नकदी सृजन क्षमता, सुदृढ़ वित्तीय नियंत्रण तथा अनुशासित पूंजी आवंटन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

एमयूएनपीएल उत्तर प्रदेश में 2×660 मेगावाट की मेजा ताप विद्युत परियोजना का संचालन करता है, जो क्षेत्रीय ग्रिड स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक रणनीतिक परिसंपत्ति है। इसके साथ ही, कंपनी के उत्तर प्रदेश राज्य में निकट भविष्य में 5600 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड की तकनीकी विशेषज्ञता और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रवर्तकों की अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है। चालू वित्त वर्ष में ही कंपनी ने इस अंतरिम लाभांश सहित कुल ₹351.65 करोड़ का लाभांश भुगतान किया है। दोनों 660 मेगावाट इकाइयों के स्थिरीकरण के साथ, कंपनी हितधारकों की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रभावशाली राजस्व सृजन के लिए अच्छी तरह से सक्षम स्थिति में है। साथ ही, कंपनी अपनी विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहलों के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन, अवसंरचना विकास और कौशल विकास का समर्थन कर समावेशी विकास के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध बनी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *