सीसीएल ने सीएसआर के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट किया रवाना, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने आज अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत झारखंड के दूरस्थ एवं वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में निवारक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंस को रवाना किया। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट को सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन)  हर्ष नाथ मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों, महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों एवं सीसीएल कर्मियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल राज्य के खनन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले समुदायों को समान और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रति सीसीएल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह मोबाइल मेडिकल यूनिट अत्याधुनिक जांच सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें स्तन कैंसर जांच, एक्स-रे एवं आरटी-पीसीआर के माध्यम से क्षय रोग (टीबी) की जांच, तथा डायबिटीज जांच, सीबीसी, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुपिंग जैसी आवश्यक लैब जांच सुविधाएं शामिल हैं। यह यूनिट केबीपी परियोजना क्षेत्र के आसपास के गांवों में कार्य करेगी, जिसमें बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड एवं रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड शामिल हैं। इस परियोजना का क्रियान्वयन यूनिक वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है। यह परियोजना 24 महीनों तक संचालित होगी ।मोबाइल मेडिकल यूनिट सप्ताह में छह दिन कार्य करेगी तथा लगभग 20 गांवों को कवर करेगी, जहां प्रत्येक गांव में महीने में एक बार सेवा प्रदान की जाएगी। परियोजना अवधि के दौरान इससे लगभग 37,000 लोगों को लाभ मिलने की संभावना है। इस पहल का उद्देश्य रोगों की समय पर पहचान, पहचाने गए मामलों का त्वरित रेफरल एवं फॉलो-अप, ग्रामीण क्षेत्रों में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती तथा समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर अपने संबोधन में  हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में सार्थक सीएसआर पहलों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह मोबाइल मेडिकल यूनिट अंतिम छोर तक रहने वाले लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण जांच एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *