पांच जनवरी से खुलेगी आनंदीपुर माइनर

अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा डोंगिया बांध समिति की बैठक शनिवार को अहरौरा बांध स्थित डॉक बंगले के पास हुई बैठक में किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और पांच जनवरी से आनंदीपुर माइनर मेन कैनाल चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मांग किया की बताया की पटीहटा माइनर से निकली सोनपुर माइनर मे अगर पांच सौ मीटर खुदाई कर दिया जाए तो लगभग तीन सौ बीघा जमीन की अतिरिक्त सिंचाई हो सकती है।इसके साथ ही अहरौरा मेन कैनाल में मेहंदीपुर फाल को तोड़कर उसकी ऊंचाई कम कर दिया जाए और महमूदपुर का कुलाबा दो फीट का लगा है उसे एक फिट का कर दिया जाए ताकि पानी संतुलित होकर जायेगा।
बैठक में मेन कैनाल से संचलित आनंदीपुर माइनर को पांच जनवरी से और आठ जनवरी से धुरिया माइनर व पटीहटा माइनर के संचालन का निर्णय लिया गया। हुसैनपुर बियर से गरई नदी का पानी बंद करके बियर से भागवत ब्रांच नहर व चौकिया ब्रांच में पानी झिराव दिया जाएगा। गरई प्रणाली की समस्त नहरों का संचालन छः जनवरी से किया जाएगा।
किसानों ने बैठक में उपस्थित सिंचाई विभाग के एस डी ओ से भागवत ब्रांच में फरहदा फाल के ऊपर टूटी नहर को बंधवाने पटिहटा माइनर में मानिकपुर के पास टूटे गेट को लगवाने गोठौरा गांव के पास कौड़िया माइनर में हरिजन बस्ती के पास माइनर की सफाई कराने धुरिया माइनर में पाइप लाइन के लीकेज को ठीक कराने की मांग किया। इसके साथ ही खेमईपुर माइनर अत्यंत खराब है उसकी टूटी लाइनिंग को ठीक कराने की मांग किया । बैठक में सिंचाई विभाग के एसडीओ ऋतुराज पांडेय, जे ई ओमप्रकाश राय, आनन्द बिंद, सिद्धनाथ सिंह,चौधरी रमेश सिंह ,राम प्रसाद सिंह ,रहमान, घूरे प्रसाद ,स्वामी दयाल सिंह ,राजेश कुमार सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
