पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई,काव्य पाठ का किया गया आयोजन  

अहरौरा, मिर्जापुर। जनसंघ के संस्थापक सदस्य भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य,भारत रत्न एवं देश के दसवें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101 वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई द्वारा नगर के बूढ़ा देई में स्थित एक लान में मनाई गई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर की अध्यक्षता में नगर के बूढ़ा देई मोहल्ले में स्थित एक लान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन गुरुवार देर शाम को सुशासन दिवस के रूप में  मनाया गया इस अवसर पर अटल जी के प्रतिमा पर माल्यार्प एवं पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें नमन किया। इसके बाद मण्डल अध्यक्ष ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, कवियों एवं पत्रकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण,राजनीतिक क्षेत्र में अजात शत्रु के रूप में चर्चित अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला । तदोपरांत एक काब्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कवियों नरसिंह साहसी, धर्मदेव चंचल, छांगुर प्रसाद मयंक, शिवपूजन चौहान, सुरेश ग़फ़ील ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेई जी को नमन किया। इस अवसर पर सतीश चंद्र केशरी, अंजनी जयसवाल, कृष्ण कुमार तिवारी, विनोद पटेल,  डॉक्टर जयशंकर मौर्य ,जगत सिंह, नवीन पटेल,श्याम लाल सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *