चन्दौली। जनपद चंदौली के दो प्रगतिशील किसानों रमेश एवं अजय को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया l किसान सम्मान दिवस के अवसर पर भा.कृषि.अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नवोन्मेषी कृषक कॉन्क्लेव में भारत के कुल 25 प्रदेशों से आए प्रगतिशील किसानों में उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से इशानी FPO के निदेशक अजय कुमार सिंह एवं शिवनंदन FPO के निदेशक रमेश सिंह को नवोन्मेषी कृषक सम्मान से सम्मानित किया गया।

जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भारतीय अनुसंधान संस्थान एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक गण डॉ.श्रीनिवासन राव, एवं डॉक्टर एम.एल.जाट,के द्वारा सम्मान प्राप्त किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी ,डॉ चंदन, डॉ अभयदीप ,डॉ अमित डॉ मनीष डॉ एवं डॉ प्रतीक सहित केंद्र के सभी कर्मचारियों मैं हर्ष व्याप्त करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तथा केंद्र के अध्यक्ष ने कहा कि इससे जनपद के किसानों मै इस प्रतिष्ठापरक पुरस्कार पाने के लिए भविष्य में आपस मे प्रतिस्पर्धा होगी , जिससे जनपद कृषि में और उन्नति करेगा l

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
