वाराणसी । जहा एक ओर धार्मिक नगरी वाराणसी मे इस वक्त ठंडक पूरे शबाब है वही दूसरे राज्यों से आए अव्यवसायिक रंग संस्थाओं ने अपने कला का प्रदर्शन अस्मिता नाट्य संस्थान के बैनर तले करने का फैसला किया है।मौका है हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय दुर्गाकुण्ड के मंच पर नृत्य और कवि की रस धार की अलौकिक छटा निहारने का । जहा पर मणीपुर व आसाम से आए हुए तमाम कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समिती की बैठक अशोक गुप्ता के आवास पर की गई । जिसमे सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दुसरे राज्यो से आई नाट्य व नृत्य दल को अपने कला का प्रदर्शन करने मे कोई कठिनाई ना हो ।27 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे मणीपुरी नृत्य आसाम राज्य का विहू नृत्य की प्रस्तुति करने के साथ ही इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजक मे काव्य पाठ होगा। तत्पशचात पुरस्कार वितरण का कार्य होगा कार्यक्रम के उद्दघाटन कर्ता-समाजसेवी आनन्द तोदी जी व मुख्य अतिथि एम०एल०सी० हंसराज विश्वकर्मा व अध्यक्षता सनोज भारती (भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यता अनूसूचित जाति) उत्तर प्रदेश होगे। कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरह निशुल्क हैऔर कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।बैठक मे घनश्याम विश्वकर्मा, डा०राजकुमार मौर्या,जय शंकर यादव काशी नाथ साहू, रिजवान अहमद,मधू सिह ने विचार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
