कीटनाशी विक्रेता अद्यतन करें अपनी सूचना… 

चन्दौली/ कृषि निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देश के कम में जनपद के समस्त कीटनाशी विक्रेता / कीटनाशी विर्निमाताओं का आई० पी० एम० एस० पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण किया जाना है, जिसके सबंध मे शासन द्वारा आनलाइन प्रशिक्षण कराया जा चुका है।

अतः जनपद के समस्त कीटनाशी विक्रेता / कीटनाशी विर्निमाताओं (रिटेलर) का आई० पी० एम० एस० पोर्टल पर पजीकरण इंटीग्रेटेड पेस्टिसाइड्स मैनेजमेंट सिस्टम, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के पोर्टल :https://ipms.gov.in/ पर अनिवार्य रुप से करना सुनिश्चित करें, यदि किसी भी कीटनाशी विक्रेता का आई० पी० एम० एस० पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण नही किया जायेगा तो कीटनाशी अधिनियम 1968 तथा नियमावली 1971 के सुसंगत धाराओं के अन्र्तगत आपके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित कीटनाशी विक्रेता को होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *