दर्लीपाली। एनटीपीसी दर्लीपाली ने सोमवार को अपनी प्रमुख सीएसआर पहल बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम) के अंतर्गत शीतकालीन कार्यशाला 2025 का शुभारंभ किया, जिसमें आसपास के ग्रामीण विद्यालयों की 120 बालिकाएं भाग ले रही हैं।

इस कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन समारोह बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को एनटीपीसी दर्लीपाली परियोजना के कोणार्क प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। समारोह में फ़ैज़ तैयब, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दर्लीपाली) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि श्रीमती ताजीन जावेद, अध्यक्ष, अभिलाषा लेडीज़ क्लब, दर्लीपाली, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में रविंद्र शर्मा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम); राधेश्याम मौर्य, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम); विभागाध्यक्षगण, विभिन्न संघों के पदाधिकारी, बीबीपीएस विद्यालय के प्राचार्य तथा जीईएम बालिकाएं भी उपस्थित रहीं। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बालिका सशक्तिकरण मिशन को अभिभावकों का उत्साहपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। वर्तमान शीतकालीन कार्यशाला, वर्ष 2025 में आयोजित चार सप्ताह की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का अनुवर्ती कार्यक्रम है, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की 120 बालिकाओं ने सहभागिता की थी। यह कार्यशाला ग्रीष्मकालीन सत्र में अर्जित कौशलों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ प्रतिभागियों के समग्र विकास पर केंद्रित है। कार्यशाला के दौरान बालिकाओं को शैक्षणिक विषयों के साथ-साथ जीवन कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, खेल गतिविधियों एवं समूह अभ्यास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सात दिवसीय यह कार्यक्रम 29 दिसंबर 2025 को संपन्न होगा, जिसमें क्रिसमस समारोह, जन्मदिन समारोह, खेलकूद गतिविधियां, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर सत्र तथा अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे बालिकाओं के उत्साह और समग्र सीखने के अनुभव को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
