माघ मेला के दौरान सुगम परिवहन सुनिश्चित करने हेतु रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन

प्रयागराज। परिवहन विभाग के तत्वावधान में डीटीआई प्रांगण, नैनी में रैपीडो बाइक के प्रथम रजिस्ट्रेशन कैंप का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं अनुशासित परिवहन सुविधा उपलब्ध करने हेतु रैपीडो प्लेटफॉर्म पर युवाओं का पंजीकरण कराना था जो मेला अवधि में रैपिडो द्वारा निर्धारित दरों पर श्रद्धालुओं को बाइक सेवा प्रदान कर सकेंगे। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा इसे युवाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा की बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान ऐसे नवाचार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करते हैं। पहले दिन इस कैंप के माध्यम से लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी रैपिडो कंपनी द्वारा एक और कैंप लगाया गया था जिसमें आज पहले दिन लगभग 75 रजिस्ट्रेशन हुए।

माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवागमन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन द्विपहिया संचालकों के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को त्वरित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा मेला क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी ऋषिराज तथा नगर आयुक्त सेलम साईं तेजा ने भी प्रतिभाग किया। सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे माघ मेला के सफल, सुव्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। रैपीडो बाइक की ओर से तन्वी, सर्वेश एवं तनुज ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने रैपीडो प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली, पंजीकरण प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों की जानकारी साझा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *