चंदौली में जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर,ठंड के दृष्टिगत किये जा रहे राहत कार्य

 112 स्थलों पर जलाये गये अलाव,06 स्थलों पर बनाए गये रैन बसेरा

चंदौली / जनपद में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर/ठंड से बचाव हेतु निराश्रित/ असहाय/कमजोर वर्ग के लोगों के लिये निम्नवत राहत कार्य किए जा रहे हैं l

अलाव: जनपद में जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका एवं तहसीलों के माध्यम से कुल 112 स्थलों पर चंदौली सदर- 25 स्थल, पी डी डी यू नगर 28 स्थल, सैय्यदराजा 20 तथा चकिया में 19 स्थल चिन्हित किया गया है, जहां पर अलाव जलवाया जा रहा है।

रैन बसेरा : जनपद स्तर पर कुल 06 स्थलों पर रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है, जिनकी कुल क्षमता 112 लोगों के रुकने की है | समस्त 06 स्थलों पर मौजूद रैन बसेरों में रजाई/कंबल, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, चाय नाश्ता तथा गर्म पानी,विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। नगर पालिका परिषद पी डी डी यू नगर में (अस्थायी रैन बसेरा-30 लोगों व स्थाई में 50 लोगों की क्षमता), नगर पंचायत चन्दौली रैन बसेरा-09लोगों की क्षमता, नगर पंचायत सैयदराजा रैन बसेरा-07 लोगों की क्षमता), नगर पंचायत, चकिया के दो रैन बसेरा में -08- 08 लोगों की क्षमता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *