चन्दौली। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा के वार्डन एवं स्वयंसेवकों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन समापन सत्र आयोजित किया गया । प्रशिक्षण के समापन में सभी वार्डन एवं स्वयंसेवकों को जिनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था , सभी प्रशिक्षणार्थियों को उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सैना द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र परिचय पत्र एवं प्रशिक्षण किट दिया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक एवं परीक्षा भी ली गई । प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षण का आरंभ योगेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक उप नियंत्रक द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सहयोग राजीव कुमार ,वरिष्ठ सहायक एवं मास्टर ट्रेनर प्रवीर ,पोस्ट वार्डन ,आशीष कुमार सेक्टर वार्डन द्वारा किया गया। सभी उपस्थित 90 वार्डन एवं सदस्यों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर चीफ वार्डन राजीव गुप्ता द्वारा धन्यवाद दिया गया l

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
