राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी द्वारा जनपद वाराणसी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 79 बालिकाएं उपस्थित पाई गई और बालिकाओं के साथ मोटिवेशनल सेशन भी लिया गया। विद्यालय की वार्डन विशाखा सिंह को प्रत्येक माह विभिन्न विभाग के अधिकारियों का मोटिवेशनल स्पीच कराने हेतु निर्देशित किया गया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सभी बालिकाओं को बाल विवाह न किए जाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया और बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।

विद्यालय में सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गई। निरीक्षण के उपरांत माननीय सदस्य चौबेपुर स्थित एसओएस चिल्ड्रन विलेज का निरीक्षण किया गया, जहां कुल आवासित बच्चों की संख्या 118 पाई गई। संस्था में सफाई तथा शिक्षा की व्यवस्था उचित पाई गई।बच्चों को संस्था में बिल्कुल घर जैसा माहौल दिया जा रहा है जो कि अपने आप में काफी सराहनीय है ।शिक्षा व्यस्था भी उचित पाई गई ।इसके बाद महिला आयोग की सदस्य द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिराइगांव का निरीक्षण किया गया, जहां मरीजों की संख्या तथा व्यवस्थाएं सही पाई गई। साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया गया।

अंत में कबीर चौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जहां प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता वर्मा और डॉ अलका सिंह द्वारा महिला वार्ड, सिजेरियन वार्ड तथा स्पेशल वार्ड का विजिट कराया गया। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी पाई गई और मरीजों को सारी सुविधाएं मिल रही हैं।एक माह में लगभग 400 महिलाओं की डिलीवरी हॉस्पिटल में हो रही इसकी जानकारी उपस्थित डॉक्टर द्वारा दी गई ।आयोग की सदस्या द्वारा मरीजों से उनको मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी की गई । मुख्यमंत्री  सुमंगला योजना के बारे में पूछने पर महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं थी, इस हेतु हेल्प डेस्क बनाकर जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं का योजना में पंजीकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह तथा महिला थाने से उप निरीक्षक प्रतिभा चौहान साथ रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *