किसान कल्याण समिति जरगो कमाण्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
अहरौरा, मिर्जापुर। किसान कल्याण जरगो कमांड की बैठक शनिवार को इमलिया चट्टी अतरौली कोठी स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगला पर हुई। बैठक में जरगो जलाशय से निकली नहरों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा किया गया और रवि की सिंचाई के लिए पांच जनवरी से पंद्रह जनवरी तक नहरों को चलाने का निर्णय लिया गया। नहर खुलने से पहले नहरो की टुट-फूट व कटिंग को तत्काल ठीक करने हेतु बैठक में उपस्थित सिंचाई विभाग के जे ई को निर्देशित किया गया। कमांड के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने बैठक में उपस्थित किसानों को बताया की मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार आगामी 30 दिसंबर तक ऐसे ही कुहासा रहने और सूर्य का प्रकाश न के बराबर प्राप्त होने की स्थिति बनी रहेगी जिससे इस समय सिंचाई होने पर गेहूँ की फसल मे हरदा रोग लगने की संभावना है।
इसके साथ ही अभी कुछ किसान गेहूँ की बुवाई भी कर रहे है। इन परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा करने के पश्चात समिति ने निर्णय लिया कि जरगो प्रणाली की समस्त नहरे पांच जनवरी से 15 जनवरी तक चलाई जाय । किसानों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु झिराव का पानी 1 जनवरी से कमाण्ड की नहरो मे चला दिया जाएगा । जिसको किसानों ने सर्वसम्मति स्वीकृति प्रदान किया । बैठक का संचालन महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, राम प्रसाद सिंह, सरदार अजीत सिंह, प्यारे लाल मौर्य, त्रिभुवन सिंह, गुलाब दास गुप्ता, अजय सिंह, राज सिंह, अवधेश सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
