भटक कर कस्बे में आया चीतल कुएं में गिरा, वनकर्मियों ने सुरक्षित निकाल कर पशु चिकित्सालय पहुंचाया 

नौगढ़। जंगल से भटक कर आया चीतल शनिवार को सायंकाल नौगढ़ बाजार त्रिमुहानी पर स्थित एक कुआं में गिर गया। 

चीतल को गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।  वहीं काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम  मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू  शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने सुरक्षित तरीके से चीतल को कुएं से बाहर निकाल कर पशु चिकित्सालय पहुंचाया । जहां पर प्राथमिक उपचार कराकर के चीतल को वन रेंज परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चीतल की हालत अब स्थिर है। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया जाएगा। कहा कि वनकर्मियों की निगरानी में चीतल को वन रेंज परिसर में रखा गया है।

घटना के बाद ग्रामीणों में वन्यजीवों की सुरक्षा और जंगलों की स्थिति को लेकर काफी चिंता ब्यक्त किया जा रहा है। 

 आरोप है कि निरंतर सिमटते जंगलों और घटते प्राकृतिक संसाधनों के कारण जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांव, कस्बों और बस्तियों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। इससे न केवल वन्यजीवों के लिए खतरा बढ़ रहा है, बल्कि आम जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। वन विभाग की टीम में गुरुदेव वन दरोगा प्रशांत कुमार, शुभम कुमार, शोभित, वनरक्षक जयप्रकाश, वनरक्षक विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजेंद्र सोनकर शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *