वन विभाग का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी
नौगढ़। मझगांई रेंज के चकरघट्टा बीट अंतर्गत परसिया भैसौंडा कंपार्टमेंट संख्या-5 में कराया गया अवैध पक्का निर्माण को वनविभाग ने जे सी बी से ध्वस्त कराकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों पर वन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है।
काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर के निर्देश पर वन भूमि में अवैध रूप से कराया जा रहा पक्का मकान निर्माण को वनविभाग ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जयमोंहनी रेंज व मझगांई रेंज की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से कराए जा रहे पक्का मकान निर्माण को ध्वस्त करा दिया।रेंजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण, दीवारें और सीमेंटेड बीम को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया गया है। कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध करने का प्रयास किया।भारी संख्या वनकर्मियों को देखकर अतिक्रमणकारी पीछे हट गए।
आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध निर्माण कराए जाने के गंभीर मामले में चार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वन अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत वन अपराध का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया गया है। वन रेंजर ने कहा कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना कर के कठोर कार्रवाई जारी रहेगा। इस दौरान महेंद्र सिंह चौहान, शिवपाल सिंह चौहान, अभिषेक चतुर्वेदी, रामजी यादव, सुरेश यादव सहित काफी संख्या में वनकर्मी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
