राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीपीटीआई में 19 दिसम्बर को ‘परिसंपत्तियों एवं कार्मिकों की सुरक्षाः इंडक्शन फर्नेस में सुरक्षित कार्य विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ओडिशा सरकार के कारखाना एवं बॉयलर निदेशालय, राउरकेला मंडल द्वारा सेल आरएसपी तथा रुंगटा कमंडा स्टील प्लांट के सहयोग से किया गया। कार्यपालक निदेशक (खान विकास-सीएमएलओ), आरएसपी बिपिन कुमार गिरी ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। मंचासीन अतिथियों में उप निदेशक, कारखाना एवं बॉयलर, ओडिशा सरकार; बिभू प्रसाद, सहायक निदेशक, कारखाना एवं बॉयलर, ओडिशा सरकार के सुवेन्दु शेखर राउत एवं स्वराज त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं), हीरालाल महापात्र शामिल थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक (सुरक्षा), अबाकास बेहरा तथा सचिव (एनएससी-ओडिशा शाखा), एम मोहिनी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सुंदरगढ़ जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से लगभग 80 प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपने उद्घाटन संबोधन में गिरी ने इंडक्शन फर्नेस जैसे खतरों से भरे कार्यस्थल में सुरक्षित कार्य पद्धति को सुदृढ़ करने हेतु इस प्रकार के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए कारखाना एवं बॉयलर निदेशालय, ओडिशा सरकार के प्रयासों की सराहना की। बिभू प्रसाद ने ओडिशा में औद्योगिक सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय उपाय अपनाने, कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने तथा व्यापक जागरूकता सृजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सुवेन्दु शेखर राउत ने उपस्थितजनों का स्वागत किया तथा विभिन्न औद्योगिक सुरक्षा नियमों पर प्रकाश डाला। वहीं स्वराज त्रिपाठी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनीकी सत्रों का संचालन आरएसपी, ओरिटेक सॉल्यूशंस, महावीर फेरो एलॉयज तथा रुंगटा कमंडा स्टील प्लांट के उद्योग विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिसमें खतरों की पहचान, जोखिम नियंत्रण उपायों तथा इंडक्शन फर्नेस इकाइयों में सुरक्षित संचालन की सर्वोत्तम प्रथाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एसईडी), सुश्री प्रज्ञा नाथ द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
