राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल हस्पताल (आईजीएच) के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से अग्नाशयशोथ (Pancreatitis) से पीड़ित मरीज का सफलतापूर्वक उपचार किया जिसकी बीमारी शराब प्रत्याहार के कारण बुरी तरह से प्रभावित थी। मरीज अत्यंत गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसके लिए तत्काल चिकित्सकीय हस्तक्षेप की आवश्यकता थी। वरिष्ठ विशेषज्ञ परामर्शदाता एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. पी के महापात्र एवं तथा वरिष्ठ परामर्शदाता (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. मोनालिसा महंती ने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी टीम की नेतृत्व की और शीघ्र ही गंभीर अग्नाशयशोथ का पता लगाया तथा और प्रभावी उपचार रणनीतियों को लागू किया।
इस बीच, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) और प्रभारी (सीसीयू) डॉ. संजुक्ता पाणिग्राही और वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. पी जे रॉय के नेतृत्व में क्रिटिकल केयर टीम ने मरीज की स्थिति को स्थिर करने के लिए सावधानीपूर्वक निगरानी और साक्ष्य-आधारित हस्तक्षेपों सहित चौबीसों घंटे गहन देखभाल प्रदान की। इस सफलता में आईसीयू नर्सिंग टीम का बेजोड़ प्रदर्शन एक महत्वपूर्ण तत्व था। वरिष्ठ नर्सिंग सिस्टर, शाइनी जॉर्ज और नर्सिंग सिस्टर अनीता जेना के नेतृत्व में, नर्सों ने उत्कृष्ट सतर्कता, नैदानिक विशेषज्ञता और संवेदनशील रोगी सेवा का प्रदर्शन किया, जो रोगी की स्थिति में सुधार लाने और स्वस्थ को बहाल करने में निर्णायक साबित हुआ।
चिकित्सकीय स्थिति में सुधार के पश्चात मरीज को आईजीएच के मानसिक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक सुव्यवस्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि दीर्घकालिक एवं समग्र सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।
यह मामला जटिल चिकित्सकीय आपात स्थितियों से निपटने में आईजीएच की उत्कृष्टता, समन्वित टीमवर्क, नर्सिंग नेतृत्व एवं समग्र चिकित्सा सेवा दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। अस्पताल सभी हितधारकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
