चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में सहकारी समिति के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कालाबाजारी रोकने के लिए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद के स्टॉक की समीक्षा, सुचारु वितरण, निर्धारित मूल्य पर बिक्री और कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के किसानों को सही समय पर, सही मात्रा में खाद मिले और वे खाद के लिए भटकें नहीं, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले दुकानदार एवं अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संयुक्त टीमों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों की जांच निरंतर सुनिश्चित किया जाए, जिससे उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कालाबाजारी एवं खाद अधिक मूल्य पर न बिक्री न हो। अधिकारियों को निर्देश मिला कि वे बीज एवं खाद की कमी जनपद मे न होने दें, अनावश्यक भंडारण रोकें, और किसी भी गड़बड़ी या टैगिंग पर सख्त कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से खाद (यूरिया, डीएपी) के स्टॉक की जानकारी ली और पर्याप्त उपलब्धता पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से सीधे हर जिले की निगरानी की जा रही है और खाद वितरण में पूरी पारदर्शिता हेतु टीमों द्वारा लापरवाही बरतने वाले को कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, डिप्टी आरएमओ, सहायक निबंध सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
